बंद करे

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग

 

क्र.सं0  1
संचालित योजना का नाम दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन)
योजना की प्रकृति (लाभार्थीपरक अथवा सामुदायिक परक) लाभार्थी
योजना का लाभ हेतु अर्हता /शर्तें मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण-पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक का बना हो, ग्राम सभा के खुली बैठक का प्रस्ताव, फोटो, मोबाइल नम्बर, आय प्रमाण-पत्र (46080 ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र 56460़ प्रतिवर्ष) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो
योजना को प्राप्त करने हेतु लगने वाले दस्तावेज मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण-पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक का बना हो, ग्राम सभा के खुली बैठक का प्रस्ताव, फोटो, मोबाइल नम्बर, आय प्रमाण-पत्र (46080 ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र 56460़ प्रतिवर्ष) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो
योजना का जमीनीस्तर पर क्रियान्वयन की समय अवधि 30 दिन
लक्ष्य को पूर्ण करने की अवधि निर्धारित नहीं
विभाग में योजना क्रियान्वित करने वाले कर्मचारी/अधिकारी का नाम प्रतिभा यादव
मोबाइल नम्बर 8189038758
योजना हेतु विभाग को वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य निर्धारित नहीं
टिप्पणी योजनान्तर्गत जनपद लाॉगिन पर प्राप्त समस्त पात्र आवेदन पत्रों को मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार सत्यापन कराते हुए जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदनोपरान्त समयान्तर्गत निस्तारित कर दिया जाता है एवं भुगतान की कार्यवाही pfms सर्वर के माध्यम से निदेशालय स्तर से की जाती है।
योजना से सम्बंधित पोर्टल का यूआरएळ अथवा हेल्पलाइन नम्बर https://sspy-up.gov.in
क्र.सं0 2
संचालित योजना का नाम दिव्यांगजन दुकान निर्माण/संचालन योजना।
योजना की प्रकृति (लाभार्थीपरक अथवा सामुदायिक परक) लाभार्थी
योजना का लाभ हेतु अर्हता /शर्तें मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण-पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक का बना हो, फोटो, मोबाइल नम्बर, आय प्रमाण-पत्र (समय- समय पर शासन द्वारा गरीबी रेखाके लिये निर्धारित आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो), उम्र 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम हो।
योजना को प्राप्त करने हेतु लगने वाले दस्तावेज मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण-पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक का बना हो, फोटो, मोबाइल नम्बर, आय प्रमाण-पत्र (समय- समय पर शासन द्वारा गरीबी रेखाके लिये निर्धारित आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो), उम्र 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम हो।
योजना का जमीनीस्तर पर क्रियान्वयन की समय अवधि 1 साल
लक्ष्य को पूर्ण करने की अवधि 1 साल
विभाग में योजना क्रियान्वित करने वाले कर्मचारी/अधिकारी का नाम प्रतिभा यादव
मोबाइल नम्बर 8189038758
योजना हेतु विभाग को वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य 12
टिप्पणी योजनान्तर्गत जनपद लाॉगिन पर प्राप्त समस्त पात्र आवेदन पत्रों को समयान्तर्गत निस्तारित कर दिया जाता है एवं भुगतान की कार्यवाही pfms सर्वर के माध्यम से निदेशालय स्तर से की जाती है।
योजना से सम्बंधित पोर्टल का यूआरएळ अथवा हेल्पलाइन नम्बर https://divyangjandukan.upsdc.gov.in/
क्र.सं0  3
संचालित योजना का नाम दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना।
योजना की प्रकृति (लाभार्थीपरक अथवा सामुदायिक परक) लाभार्थी
योजना का लाभ हेतु अर्हता /शर्तें मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण-पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक का बना हो, फोटो, मोबाइल नम्बर, आय प्रमाण-पत्र (आयकर दाता न हो), लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम हो, शादी कार्ड।
योजना को प्राप्त करने हेतु लगने वाले दस्तावेज मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण-पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक का बना हो, फोटो, मोबाइल नम्बर, आय प्रमाण-पत्र (आयकर दाता न हो), लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम हो, शादी कार्ड (शादी चल वित्तीय वर्ष या गत वित्तीय वर्ष में हुई हो) ।
योजना का जमीनीस्तर पर क्रियान्वयन की समय अवधि 1 साल
लक्ष्य को पूर्ण करने की अवधि 1 साल
विभाग में योजना क्रियान्वित करने वाले कर्मचारी/अधिकारी का नाम प्रतिभा यादव
मोबाइल नम्बर 8189038758
योजना हेतु विभाग को वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य 13
टिप्पणी योजनान्तर्गत जनपद लाॉगिन पर प्राप्त समस्त पात्र आवेदन पत्रों को मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार सत्यापन कराते हुए जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदनोपरान्त समयान्तर्गत निस्तारित कर दिया जाता है एवं भुगतान की कार्यवाही pfms सर्वर के माध्यम से निदेशालय स्तर से की जाती है।
योजना से सम्बंधित पोर्टल का यूआरएळ अथवा हेल्पलाइन नम्बर https://divyangjan.upsdc.gov.in/
क्र.सं0  4
संचालित योजना का नाम दिव्यांग कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना।
योजना की प्रकृति (लाभार्थीपरक अथवा सामुदायिक परक) लाभार्थी
योजना का लाभ हेतु अर्हता /शर्तें मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण-पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक का बना हो, डा0 द्वारा उपकरण से संबंधित संस्तुति प्रमाण-पत्र, मोबाइल नम्बर, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र (46080 ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र 56460़ प्रतिवर्ष) लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से उससे अधिक व 60 वर्ष से कम हो,
योजना को प्राप्त करने हेतु लगने वाले दस्तावेज मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण-पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक का बना हो, डा0 द्वारा उपकरण से संबंधित संस्तुति प्रमाण-पत्र, मोबाइल नम्बर, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र (46080 ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र 56460़ प्रतिवर्ष) लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से उससे अधिक व 60 वर्ष से कम हो,
योजना का जमीनीस्तर पर क्रियान्वयन की समय अवधि 1 साल
लक्ष्य को पूर्ण करने की अवधि 1 साल
विभाग में योजना क्रियान्वित करने वाले कर्मचारी/अधिकारी का नाम प्रतिभा यादव
मोबाइल नम्बर 8189038758
योजना हेतु विभाग को वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य निर्धारित नहीं
टिप्पणी योजनान्तर्गत जनपद लाॉगिन पर प्राप्त समस्त पात्र आवेदन पत्रों के अनुसार उपकरण क्रय करते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित किया जात है।
योजना से सम्बंधित पोर्टल का यूआरएळ अथवा हेल्पलाइन नम्बर https://divyangjanup.upsdc.gov.in/