• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

खाद्य एवं रसद विभाग

 

क्र.सं0  1
संचालित योजना का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अधिनियम -2013
योजना की प्रकृति (लाभार्थीपरक अथवा सामुदायिक परक) लाभार्थीपरक
योजना का लाभ हेतु अर्हता /शर्तें भिक्षावृत्त करने वाले घरेलू कामकाज करने वाले जूते चप्पल की मरम्मत करने वाले फेरी लगाने वाले खोमचे वाले रिक्शा चालक कुष्ठ रोग से प्रभावित एड्स से प्रभावित दैनिक वेतन भोगी मजदूर कुली स्वच्छ कर गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले परिवार राजस्व विभाग आय प्रमाण पत्र के आधार पर, प्रत्यक्त महिलाएं , ऐसे परिवार जिनका मुखिया निराश्रित महिला विकलांग अथवा मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्त हैं एवं इस परिवार में कोई अन्य बालिक पुरुष नहीं है, आवाज हैं परिवार एवं ऐसे परिवार जिनके स्वामित्व में 30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल तक ऐसे कच्चे आवास हो जो उनकी निजी भूमि पर हो तथा जिन में वह स्वयं निवास करते हो,
योजना को प्राप्त करने हेतु लगने वाले दस्तावेज आयप्रणाम पत्र ,आधार कार्ड सभी सदस्य का ,मुखिया का फोटो , मुखिया का बैंक पासबुक
योजना का जमीनीस्तर पर क्रियान्वयन की समय अवधि वर्ष 2016
लक्ष्य को पूर्ण करने की अवधि
विभाग में योजना क्रियान्वित करने वाले कर्मचारी/अधिकारी का नाम जिलापूर्ति अधिकारी
मोबाइल नम्बर 7839564709
योजना हेतु विभाग को वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य
योजना से सम्बंधित पोर्टल का यूआरएळ अथवा हेल्पलाइन नम्बर https://fcs.up.gov.in/